Shibu Soren Passes Away: कौन थे शिबू सोरेन?,कैसे बने tribals के मसीहा?| Jharkhand Politics | JMMPunjabkesari TV
2 hours ago कभी-कभी कोई एक इंसान, एक आंदोलन बन जाता है और फिर वह आंदोलन इतिहास की शक्ल ले लेता है...आज जब झारखंड की धरती शोक में डूबी है... तो केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक युग, एक विचारधारा और एक संघर्ष का अंत हुआ है...झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी चेतना की गूंज और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन अब इस दुनिया में नहीं रहे...81 वर्ष की उम्र में दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में 4 अगस्त 2025 की सुबह 8:56 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली...लंबे समय से बीमार चल रहे ‘गुरुजी’ का जीवन जैसे शुरू हुआ था...संघर्षों से भरा, जमीनी हकीकतों से जूझता, वैसा ही उनका अंत भी हुआ...