National

Sweden में Mosque के सामने किसने दी Quran जलाने की इजाजत? | Sweden Quran burning protestPunjabkesari TV

2 years ago

बकरीद से पहले स्वीडन से एक ऐसी खबर सामने आ रही है... जिसने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है... दरअसल जिस कुरान को मुस्लिम धर्मों का प्रमुख माना जाता है... उसी कुरान के प्रतियों को स्वीडन में मस्जिद के सामने जलाने की अनुमती दी गई है... वो भी इस समय में जब पूरे देश में बकरीद का त्यौहार धुम-धाम से मनाया जा रहा है... स्वीडन के इस फैसले पर सभी मुस्सिम देशों ने सख्त आप्ती जताई... दरअसल स्‍वीडन में एक शख्‍स को मस्जिद के बाहर इस्‍लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान को जलाने की इजाजत दी गई...