Australia ने Indian exports पर हटाया Tariff, ECTA से भारत के बाजार को मिलेगी मजबूती|ModiPunjabkesari TV
1 hour ago Australia ने Indian exports पर हटाया Tariff, ECTA से भारत के बाजार को मिलेगी मजबूती|Modi
#ZeroTariff #IndiaAustralia #ECTA #DonaldTrump
भारत के उत्पाद ऑस्ट्रेलिया के बाजार तक तो पहुंचते थे, लेकिन कस्टम ड्यूटी की दीवार उन्हें महंगा बना देती थी.. कपड़े, चमड़े का सामान, दवाइयां, मसाले — सब पर टैक्स लगता था और भारतीय निर्यातकों को कड़ी प्रतिस्पर्धा झेलनी पड़ती थी.. लेकिन फिर एक समझौता हुआ, जिसने यह तस्वीर बदल दी.. नाम था — भारत–ऑस्ट्रेलिया Economic Cooperation and Trade Agreement (ECTA)..यह कहानी शुरू होती है साल 2022 से, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया ने तय किया कि व्यापार को आसान बनाना है..