Terrorist Attack in Russia: रूस में आतंकी हमला,पुतिन लेंगे बदला? | Dagestan | Terror Attack | PutinPunjabkesari TV
1 year ago तो गोलियों की आवाज आपने सुनी... गोलियों की तरतराहट आपने सुनी... दरअसल, रूस के दक्षिणी दागिस्तान इलाके में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने रविवार को 15 से अधिक पुलिस अधिकारियों और एक 66 वर्षीय ऑर्थोडॉक्स पादरी समेत कई नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी... इस हमले में करीब 25 से ज्यादा लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है... दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार तड़के एक वीडियो बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की... रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति के मुताबिक ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम इलाके में हुए है, जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है...