Delhi के Sahib Singh ने जीता इंटरनेशनल मास्टर आईएम खिताब, देश को मिला नया चैंपियनPunjabkesari TV
2 months ago दिल्ली के 16 साल के शतरंज खिलाड़ी साहिब सिंह ने इंटरनैशनल मास्टर आईएम खिताब हासिल करने वाले पहले सिख खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दुबई ओपन 2025 में तीसरा और अंतिम इंटरनेशनल मास्टर आईएम नॉर्म हासिल किया है. 2015 में पहली टूर्नामेंट की शुरुआत की थी जिसके बाद अभी तक सेकड़ो टूर्नामेंट खेल चुके है. खेल की शुरुआत घर से हुई जब पापा और भाई से खेलते थे और उनको हराते थे.