Delhi में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम, चोरों ने करोड़ों उड़ाए, पुलिस ने धर दबोचाPunjabkesari TV
2 years ago बीती 25 सितंबर को दिल्ली के जंगपुरा में एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे और उन्होंने दुकान में रखे हीरे और सोने की ज्वेलरी पर लंबा हाथ साफ किया था. अब इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है. आरोपियों के पास से चोरी किए जेवरात भी बरामद हुए हैं. दुकानदार ने पुलिस वालों का शुक्रिया अदा किया है.