India-Pakistan Conflict Update: Indus Treaty रुकने के बाद पाकिस्तान में Water के लिए खून-खराबा! | PMPunjabkesari TV
6 hours ago ये जो सबसे पहले आपने देखा वो पाकिस्तानी का आक्रोश है... ऐसा आक्रोश कि, मैगजीन की मैगजीन खाली हुए जा रही हैं... गोलियों की तड़तड़ाहट से पाकिस्तान का पूरा सिंधु प्रांत गूंज उठा है... वीडियो में चल रही गोलियां कहीं और नहीं बल्कि, सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर के आस-पास चलाई जा रही हैं... सिर्फ गोलियां ही नहीं चलाई जा रही हैं, वो जो दूसरा वीडियो आपने देखा वो जियाउल हसन लंजर का आवास है, जो आक्रोशित पाकिस्तानी भीड़ ने आग के गुबार में तब्दील कर दिया है... पहलगाम आतंकी हमला... पाकिस्तान बेस्ड आतंकवाद का हाथ... जिसके बाद भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया... कई एक्शन्स के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना... पाकिस्तान में पानी की किल्लत होना... पाकिस्तान इस वक्त चौतरफा मुश्किलों से घिरा है, जहां एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है, तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है... सिंध में लोग विवादित छह-नहर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं...