Salman Khan controversy: सलमान खान के 34 लाख की घड़ी, छिड़ा भयंकर विवाद,फायर हुए मौलाना!| Ram jiPunjabkesari TV
1 month ago बॉलीवुड के तीनों खानों में से एक खान सलमान खान फिर एक बार विवादों में फंसते जा रहे है... सलमान ने एक पार्टी में राम मंदिर के स्पेशल एडिशन वाली घड़ी पहनी थी... जो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है...सलमान के इस घड़ी पर राम मंदिर का चित्र और विशेष संदेश था... जिसे लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध जताया है...उनका कहना है कि यह मुस्लिम धर्म के खिलाफ है और शरीयत के अनुरूप सही नहीं है... दूसरी ओर इस विवाद में भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान खान का समर्थन किया है... आइए, जानते हैं इस विवाद एक-एक पहलू पर विस्तार से जानने की कोशिश करते है..