Iran protests: Ali Khamenei के खिलाफ सड़कों पर जनता, Trump ने Iran को दे दी वॉर्निंग | Oil PolicyPunjabkesari TV
1 hour ago Iran protests: Ali Khamenei के खिलाफ सड़कों पर जनता, Trump ने Iran को दे दी वॉर्निंग | Oil Policy
#Iranprotests #AliKhamenei #Trump
ईरान में दिसंबर 2025 के अंत से शुरू हुए विरोध अब सिर्फ महंगाई का मामला नहीं रहे.. यह विरोध पूरे देश में फैलकर सुप्रीम लीडर अली खामेनेई और इस्लामिक शासन के खिलाफ एक बड़े विद्रोह का रूप ले चुका है.. शुरुआत में लोग केवल बढ़ती कीमतों और गिरती रियाल के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे.. लेकिन अब नारे बदल गए है..“खामेनेई को मौत” और “इस्लामिक रिपब्लिक का अंत” जैसे नारे साफ़ दर्शाते हैं कि जनता ने सीधे शासन को चुनौती दे दी है..