National

Weather Update: कई राज्यों में Heatwave की मार, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल? | IMD | Yellow AlertPunjabkesari TV

4 days ago

मौसम विभाग से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 11 साल के औसत की तुलना में यह साल सबसे गर्म है। एक ओर जहां तापमान की वृद्धि ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। वहीं बारिश न होने के कारण भी लोग काफी प्रभावित हो रहे है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020-2021 के जून के महीने में अधिकतम तापमान 38.9-40 डिग्री के ही बीच रहा था, जबकि साल 2022-2023 में जून का औसत तापमान 39 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया था। साल 2024-2025 में जून महीने का औसत तापमान 41 डिग्री के आसपास था, लेकिन इस साल जून महीने के नौवें दिन तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। दोपहर को ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे आसमान से आग उगल रही हो।