Delhi Triple Suicide Case: दिल्ली के कालकाजी में एक ही परिवार के 3 लोगों ने क्यों दी जान, पूरी कहानीPunjabkesari TV
2 hours ago दिल्ली के कालकाजी इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं.कालकाजी के एक घर के तीन लोगों ने सुसाइड किया है. कोर्ट के आदेश पर घर का कब्जा छुटाने पहुँची पुलिस शवों को पंखे से लटका देख हुई हैरान.पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया है..पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है...