National

Britain में अब सरकारी डिवाइस पर नहीं चलेगा TikTokPunjabkesari TV

1 year ago

आखिरकार चीनी ऐप टिकटॉक है क्या जिसको एक के बाद एक करके लगभग कुछ देशों ने इस पर बैन लगा दिया... भारत,न्यूजीलैंड के बाद अब ब्रिटेन ने भी चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया... ब्रिटेन सरकार की तरफ से एक बयान जारी किया गया... जिसमें कहा गया कि कोई भी मिनिस्टर या अफसर अपने फोन में टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा... यह देश की सिक्योरिटी के लिए बहुत बड़ा खतरा है... वहीं अगर अमेरिका की बात की जाए तो टिकटॉक के लिए अमेरिका से भी परेशान करने वाली खबर सामने आई है... अमेरिकी सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर टिकटॉक की चीन में मौजूद पेरेंट कंपनी इसका बड़ा हिस्सा किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचती, तो पूरे अमेरिका में इसे बैन कर दिया जाएगा... और भारत में ये ऐप पहले ही बैन हो चुका है... ब्रिटेन ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब दुनिया के कई देशों खासतौर पर पश्चिमी देशों में TikTok के डेटा की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है.