National

Manish Kashyap Joins Jan Suraaj Party: मनीष बने जन सुराजी, कहां से चलेंगे चुनावी बाजी? Bihar LatestPunjabkesari TV

3 hours ago

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और खुद को Son of Bihar बताने वाले मनीष कश्यप, चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में बीती 7 जुलाई को शामिल हो गए हैं... प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का जन सुराज पार्टी में स्वागत किया... बिहार के चर्चित यूट्यूबर और राजनेता मनीष कश्यप की सियासी राह को लेकर करीब एक महीने से चल रही अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग गया है... तो वहीं अब दूसरी तरफ नई अटकलों ने जन्म भी ले लिया है... वीडियो पर जाएं...