National

By Election Results 2025: Visavadar की जनता ने रचा इतिहास, Gopal Italia बोले "ये जनता की लड़ाई थी"Punjabkesari TV

2 weeks ago

विसावदर उपचुनाव में अपनी जीत पर AAP के गोपाल इटालिया ने कहा, "ये चुनाव जनता ने खुद लड़ा... किसान, पिछड़े वर्ग के लोग सबने यह चुनाव लड़ा, मैं तो बस एक माध्यम हूं। अगर जनता खुद चुनाव लड़े तो ऐतिहासिक नतीजे आने तय हैं। भाजपा ने इस सीट पर पूरी ताकत लगाई, पूरी पुलिस, पैसा, मंत्रिमंडल, साम, दाम, दंड, भेद, सब लगा दिया लेकिन फिर भी जीत नहीं पाई क्योंकि चुनाव जनता लड़ रही थी... आम तौर पर देखा जाता है कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव जीतती है और यहां तो सत्ताधारी पार्टी इतनी ताकतवर है लेकिन जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट देकर दिखा दिया कि लोगों को आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। यहां की जनता ने आगाज़ कर दिया है कि गुजरात में बदलाव आ रहा है... हमने जो मुद्दे उठाए थे उन पर हम कल से ही काम करना शुरू कर देंगे।"