National

Ahmedabad Plane Crash Black Box: क्या है ब्लैक बॉक्स?,कैसे सुलझेगा अहमदाबाद विमान हादसा?| Pm modiPunjabkesari TV

1 month ago

गुरुवार का दिन भारतीय विमान इतिहास में एक और काली तारीख के रूप में दर्ज हो गया...जब अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया... इस भयावह हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई... जांच एजेंसियों और आपदा राहत दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया.... अब जांच एजेंसियों को प्लेना का ब्लैक बाक्स मिला है... सवाल यह है कि यह ब्लैक बाक्स आखिर क्या है... आखिर इस ब्लैक बॉक्स का क्या काम क्या है...