National

Tharoor Vs Congress: मन का मौजी, ‘Shashi’ तो जी!, कांग्रेस के पास क्यों नहीं थरूर का तोड़? | SindoorPunjabkesari TV

6 months ago

प्रतिभाशाली और विविध व्यक्तित्व... लंदन में जन्म... शिक्षा के सिकंदर... संयुक्त राष्ट्र से राजनयिक करियर की शुरुआत... कांग्रेस से राजनीति में कदम... प्रतिभाशाली लेखक... हज़ारों पुरस्कार... सम्मान से सम्मानित शख़्स... शशि थरूर की जब भी बात आती है, तो सामने वाले के चेहरे पर एक चमक को महसूस किया जा सकता है... वही, शशि थरूर इन दिनों एक बार फिर पाकिस्तान से टेंशन के बीच गंभीर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं... बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम हिल स्टेशन की सुरम्य बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए अत्यंत घातक आतंकी हमले में पाकिस्तान बेस्ड आतंकवाद का हाथ सामने आने के बाद भारत ने उसके खिलाफ कई कड़े एक्शन लेते हुए बीती 6 और 7 मई की दरमियानी रात उसके आतंकवाद पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया था... इंडियन आर्मी ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था... जिसे पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने अपने नागरिकों पर हमला बताया...