National

Parliament: Winter Session की हुई शुरुआत,16 बिल होंगे पेश, PM Modi ने किया संबोधन || Lok SabhaPunjabkesari TV

1 year ago

भारत की संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस बार सरकार कई अहम बिल संसद में पेश करने वाली है। इसके अलावा विपक्ष ने भी एक लंबी लिस्ट तैयार कर ली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि  कई मुद्दों पर चर्चा की  तैयारी है। अभी तक तो कांग्रेस कह रही है कि वो सदन को बाधित नहीं करेगी और चर्चा पर पूरा ज़ोर रहेगा। सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि वो स्पीकर द्वारा स्वीकृत किए गए हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है।  इस बार शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा कुल 19 बिल पेश किए जाएंगे।  इनमें से तीन बिल पुराने हैं, वहीं 16 नए बिल पेश किए जाएंगे।  बता दें कि इस शीतकालीन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार राज्य सभा की अध्यक्षता करेंगे।