National

Hamas Israel War:इजरायल का Jenin city पर हमला,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्यों घिरे Netanyahu? |GazaPunjabkesari TV

1 month ago

वेस्ट बैंक के जनीन शहर में जो हुआ... उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया... 21 मई को यूरोपीय संघ, अरब और एशियाई देशों के करीब... 20 राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल जनीन स्थित एक.... शरणार्थी कैंप का दौरा कर रहा था... इस दौरे का मकसद वहां के.... मानवीय हालात का जायजा लेना था...लेकिन यह मिशन तब विवादों में घिर गया... जब इजरायली सेना ने प्रतिनिधिमंडल पर गोलियां चला दीं... ऐसे में यह घटना केवल एक गोलीबारी नहीं थी... बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल की साख पर... सवाल उठाने वाली एक गंभीर कड़ी बन गई...  वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखता है...कि जब राजनयिक मीडिया से बात कर रहे थे... उसी वक्त गोलियों की आवाजें गूंजीं... और सभी को जान बचाने के लिए भागना पड़ा...ऐसे में किस तरह से इजरायल सेना ने राजनयिकों पर हमला किया...और कैसे इस हमले को अंजाम दिया गया... उसके बारे में आपको विस्तार से बताते है...