Trump Tariff Greenland Row: ट्रंप के खिलाफ Europe से लेकर Asia तक एकजुट, होगा तीसरा विश्वयुद्ध! |USPunjabkesari TV
1 hour ago ट्रंप ने अपनी नीति में बदलाव शुरू कर दिया है... अब इस नीति का शिकार ट्रंप के करीबी देश भी हो रहे है.. ट्रंप एक ऐसे नेता के तौर पर अपनी छवि बना रहे है, जो दुनिया में अमेरिका को एक पावर हॉउस की तरह दिखाना चाहते है.. ट्रंप चाहते है कि अमेरिका तय करें दुनिया में क्या होगा? जिस ट्रंप की नीति पहले अमेरिका तक केंद्रित लगती थी अब वही ट्रंप अपनी नीति को एक अलग तरीके से दिखाने की कोशिश कर रहे है. ट्रंप ने तय किया कि ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा होना चाहिए.. अब ट्रंप ने विस्तारवाद की अपनी नीति को सामने रखा है..