बर्तनों में छिपा सेहत का राज, पकाने से लेकर खाने तक कई फायदेPunjabkesari TV
5 months ago पीतल और लोहे के बर्तनों में खाना पकाना और पीने के पानी के लिए तांबे का उपयोग सदियों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है, हालांकि अब इनका यूज काफी कम हो गया है. लेकिन जब हम अपनी हेल्थ और न्यूट्रिएंट्स की देखभाल करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो ये पूछना जरूरी हो जाता है कि क्या तांबे, पीतल, लोहे और कांसे के बर्तनों की तरफ वापस रुख करना सही विकल्प है?