BHU के सर्वे में खुलासा, 15% आबादी वैक्सीन हेसिटेन्ट || CoronaVirus in India || Covid VaccinePunjabkesari TV
5 months ago देश में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए 16 जनवरी 2021 को भारत सरकार ने टीकाकरण की जो मुहिम चलाई थी.. वह काफी हद तक कारगर साबित हुई है... लेकिन अभी भी देश में एक बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं... जिन्होंने कोविड़ का टीका ही नहीं लिया है... उसके पीछे या तो लोगों में वैक्सिन को लेकर कोई डर है या फिर वह किसी भ्रम का शिकार हैं... इसी को लेकर देश के चार प्रमुख विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने एक व्यापक स्तर पर अध्ययन किया है... अध्ययन में जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बेहद चौकाने वाले हैं...