Special Report

तनाव से शरीर को कितना ख़तरा? बस ये दो उपाय खत्म कर देंगे सारा Stress || How to reduce stressPunjabkesari TV

5 months ago

आजकल हर दूसरा व्यक्ति तनाव से परेशान है... लोग अपनी छोटी-छोटी बातों के बारे इतना सोचते हैं कि दूसरी जरुरी बातों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता और फिर होता है तनाव का जन्म... ऑफिस में काम और बिजनेस के दौरान लोगों को ज़रा-ज़रा सी बात पर स्ट्रेस होने लगता है.. बढ़ता हुआ तनाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा घातक साबित हो सकता है...  अगर वक्त रहते इस स्ट्रेस और चिंता को कम ना किया जाए तो इसका बुरा असर हमारी ऑफिसियल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है... लेकिन अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है... आज हम आपके लिए लाए हैं टेंशन दूर करने के वो उपाय जिन्हें आप कहीं भी रहकर कर सकते हैं...