Uttar Pradesh

Budgam में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार, लश्कर से जुड़े थे तीनों आतंकी। Breaking NewsPunjabkesari TV

5 hours ago

Budgam में आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार, लश्कर से जुड़े थे तीनों आतंकी। Breaking  News

#breakingnews #terroristarrest #breakingnews

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में आतंकियों के 3 मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद के रूप में हुई है। इन तीनों को मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि इनके पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड भी मिला है। तीनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।