BJP ने Shivpal को बताया गुंडों का सरदार तो भड़क गए Aditya,बोले-Firing उनके मंच पर होती है और गुंडे..Punjabkesari TV
1 year ago #ShivpalYadav #LoksabhaElection #AkhileshYadav
बदायूं में सियासी वार के बीच भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह ने सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव को गुंडों का सरदार बताया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का स्वभाव गुंडई का रहा है। वह गुंडों को हमेशा संरक्षण देते रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान पर शिवपाल के बेटे आदित्य ने पलटवार किया।