बॉयफ्रेंड Samar Singh की होगी गिरफ्तारी !Punjabkesari TV
2 years ago भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को चकाचौंध करने वाली रोशनी के पीछे का अंधेरा बहुत गहरा है...इतना गहरा की जो इस अंधकार में फंस जाता है वो कभी वापिस नहीं आ पाता...ग्लैमर की दुनिया में आधी को घर लौट कर आना सिंबल ऑफ स्टेटस माना जाता है...भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के लिए भी 25 मार्च की रात कुछ ऐसी ही थी...सूत्रों अनुसार वो रात 9 बजे अकेले टैक्सी से बर्थ डे पार्टी में जाती हैं...फिर रात करीब 1 बजे घर आती हैं लेकिन इस बार वो अकेली नहीं थी उनके साथ कोई शख्स भी था...जो अब अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की गुत्थी सा बन गया है...जिसकी पुलिस तलाश कर रही है...