TVS शोरूम मालिक की मौत मामले में नया मोड़, महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय ने रची थी साजिशPunjabkesari TV
2 weeks ago अलीगढ़ में TVS शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस हत्या के पीछे महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती और उनके पति अशोक पांडेय का हाथ है। हत्या के लिए शूटर्स को सुपारी के तौर पर 3 लाख रुपये दिए गए थे... पुलिस ने आरोपी शूटर मोहम्मद फजल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा शूटर आसिफ और महामंडलेश्वर पूजा अभी फरार हैं।