रसमलाई जैसे स्वाद से सराबोर होगा इलाहाबादी अमरूद, बढ़ाई जा रही है अमरूद की गुणवत्ता | PrayagrajPunjabkesari TV
6 hours ago संगम नगरी प्रयागराज देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान के लिए मशहूर हैं.. एक तरफ जहां तीन नदियों का संगम है तो धार्मिक मान्यता की बात करें तो कई शक्तिपीठ मंदिर हैं... वहीं दूसरी तरफ यहां के इलाहाबादी अमरूद भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है...ऐसे में इस बार की सर्दियों में अधिकारियों का दावा है की सबसे अधिक स्वादिष्ट और गुणवत्ता वाले अमरूद आपको खाने को मिलेंगे... अबकी बार के अमरूदों पर विशेष प्रयोग किया जा रहा है जिससे आपको रसमलाई जैसा स्वाद और शीरे जैसी मिठास खाने में मिलेगा... हालांकि पिछली सर्दी की बात करें या महाकुंभ की बात करें तो अधिकारियों ने पिछले साल भी कड़ी मेहनत की थी... जिसका निष्कर्ष ये निकाला था कि अमरूद में रसगुल्ले जैसी मिठाई दिखाई थी...लेकिन, अबकी बार अधिकारियों का दावा है कि और अधिक प्रयोग किए गए हैं जिससे गुणवत्ता और मिठास पिछले सर्दी से अधिक दिखाई देगी...