Kanwar Yatra: कौन हैं कांवड़ियों के पैर दबाने वाली DSP Rishika SinghPunjabkesari TV
5 hours ago ना तो वर्दी को रौब...ना ही ओहदा का अहंकार... ये वो महिला अफसर हैं जो डंडे का जोर नहीं बल्कि अपनी सेवा भावना दिखाती है...जो शिव भक्तों की थकान उतारती हैं...बुर्जुग कांवड़ियों के पैरों को दबाती है और पैरों में स्प्रे लगाती है...ये हैं डीएसपी ऋषिका सिंह...जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब छाई हुई हैं....डीएसपी ऋषिका सिंह के कई वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं...जिनमें डीएसपी साहिबा कावड़ियों की सेवा करते हुए नजर आ रहीं है...आपने ऋषिका सिंह की वायरल वीडियोज तो देख लीं लेकिन क्या आप उनके बारे में जानते हैं कि उन्होंने पढ़ाई कहां से की...वो पुलिस सेवा में कब और कैसे आईं... वह कहां की रहने वाली हैं...अगर नहीं जानते तो आइए आज हम आपको उनकी पूरी कहानी बताते हैं....आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी पुलिस अलर्ट पर है...इस बीच मुजफ्फरपुर के सीओ ऋषिका सिंह सुर्खी में है...क्या है इसके बारे में बता चुके है... ऋषिका सिंह कांवड़ियों के पैर दबा रही है...बल्कि कांवड़ मार्ग पर 24 घंटे ड्यूटी करते हुए दबा या फिर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कर रही है...