Uttar Pradesh

Kashmir से आए फौजी समेत 3 दोस्तों की मौत, बुलेट और DCM में Bullet से हुआ हादसाPunjabkesari TV

36 minutes ago

Kashmir से आए फौजी समेत 3 दोस्तों की मौत, बुलेट और DCM में Bullet से हुआ हादसा

#amethi #uttarpradesh

अमेठी (amethi) में ट्रक और बुलेट की टक्कर हो गई। हादसे में फौजी समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों दोस्त की शादी से‌ घर लौट रहे थे। बुलेट की स्पीड 100 के करीब थी। ट्रक सड़क पर खड़ा था। उन्होंने बचने के लिए बुलेट की ब्रेक मारी, लेकिन ट्रक से टक्कर हो गई।