Amroha News: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हार्ट अटैक, तुरंत हो गई मौतPunjabkesari TV
4 hours ago आजकल अचानक दिल का दौरा पड़ने की खबरें बढ़ गई है,,,इसके चलते कई लोगों की जान जा रही है,,,आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो खौफजदा करते हैं,,,, ताजा मामला अमरोहा जिले से सामने आया है,,,यहां उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया,,,जब शादी की रस्मों के बीच दूल्हा परवेज आलम को अचानक हार्ट अटैक आ गया,,,, जिससे दूल्हे की मौत हो गई,,,इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया,,,बताया जा रहा है कि परवेज की शादी सायमा के साथ हुई थी,,,बारात हंसी-खुशी के माहौल में लौटने के बाद घर पर शादी की रस्में चल रही थी,,,तभी अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई,,,जैसे ही दूल्हे की बिगड़ी हालत को सभी ने देखा तो परिजन और रिश्तेदार आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए,,,जहां डॉक्टर्स ने परवेज को मृत घोषित कर दिया है,,,नवविवाहित दुल्हन सायमा के सामने दूल्हे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया,,,परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है,,,जहां कुछ देर पहले तक घर में गीत-संगीत और हंसी-ठिठोली गूंज रही थी,,,वहीं अब चीख-पुकार और आंसुओं से सन्नाटा पसर गया,,,,मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई,,,