Uttar Pradesh

Fatehpur: मां की चीखें और बहन की बेहोशी…डोली उठने से पहले दो भाइयों की मौत ने सबको रुला दियाPunjabkesari TV

4 hours ago

उत्तर प्रदेश का जनपद फतेहपुर,,, जहां से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लोगों की आंखों को नम कर दिया,,, क्योंकि, जिस घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अचानक मातम छा गया,,, घर में सजे मंडप, जगमगाते दीये और गूंजती हंसी, सब कुछ पलभर में खामोशी में बदल गया,,, बहन की डोली उठने से पहले ही दो सगे भाइयों की अर्थी उठ गई,,, दोनों भाई शादी की तैयारियों में जी-जान से जुटे थे, बहन के सपनों को सजाने में लगे थे, लेकिन किस्मत ने ऐसा दर्द दिया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती,,, सड़क हादसे की खबर जैसे ही घर पहुंची, खुशियों का महल एक झटके में बिखर गया,,, मां-बाप की चीखें, बहन की बेहोशी और रिश्तेदारों की सिसकियां...; सब कुछ उस दर्द की गवाही दे रही थीं, जो शब्दों में बयां नहीं हो सकता...