‘Live-in तो कुत्तों का कल्चर है’, एक बार फिर विवादों में कथावाचक Aniruddhacharya !Punjabkesari TV
3 hours ago हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर चर्चाओं में हैं...वजह है उनका बयान, जिन्होंने दोबारा लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया है...इस बार कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा है कि लिव-इन जैसी चीज तो कुत्तों का कल्चर है, जो हजारों सालों से ऐसे ही रह रहे हैं... बाबा के बयान को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रही है... कई लोग धर्माचार्य को ऐसी बातों और कॉमेंट से दूर रहने को कह रहे हैं तो वहीं कई लोग कहीं ना कहीं सपोर्ट भी कर रहे हैं...पहले आप कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को सुनिए...फिर बताते हैं पूरा मामला...