Uttar Pradesh

गोल्ड जीतकर किसान की बेटी ने देश का नाम किया रोशन, Baghpat में ढोल-नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागतPunjabkesari TV

6 hours ago

#VanshikaChaudhary #AsianShootingChampionship #Baghpat  #goldmedal

किसान की बेटी वंशिका चौधरी ने स्टेट और नेशनल स्तर पर अपनी योग्यता साबित करने के बाद एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया...उन्होंने न सिर्फ एक, बल्कि दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत के झंडे को कजाकिस्तान में बुलंद किया...उनकी इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है और लोग ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं....