Uttar Pradesh

Attack on husband:Phone पर बात करने से रोका तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर किया चाकू से हमलाPunjabkesari TV

1 day ago

इन दिनों  पत्नियों  में प्रेम करने का जज्बा ऐसा चढ़ा गया है कि वो अपने पति पर भी हमला करने से नहीं डर लग रहा है...ऐसा ही एक मामला यूपी के कुशीनगर जिले से सामने आया है...यहां बॉयफ्रेंड से संबंध और फोन पर बात करने को लेकर पति के मना करने पर पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया...यह मामला जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसहां से जुड़ा हुआ है...पत्नी सीमा ने अपने ससुराल जाने के लिए अपने पति मुन्ना को मायके बुलाया... जिसके बाद मुन्ना बाइक लेकर अपने घर से 20 किलोमीटर दूर भैंसहा अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर अभी वो कुछ ही दूर पहुंचा था कि पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया...घायल पति बाइक लेकर सड़क पर ही गिर पड़ा...जिसके बाद पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां से फरार हो गई...स्थानी लोगों ने घायल पति मुन्ना को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया...जहां उसका इलाज चल रहा है...वहीं इस मामले में पीड़ित पति मुन्ना ने बताया कि शादी के कुछ साल पत्नी सीमा का अफेयर उसके गांव के ही एक लड़के के साथ चल रहा था...जिसको लेकर वह अपनी पत्नी को फोन पर बात करने और मिलने जाने से मना किया करता था...जिसको लेकर पत्नी सीमा अपने पति मुन्ना को आए दिन जान से मरवाने की धमकी दिया करती थी..