बच्ची के पेट से निकला बालों का गुच्छा, डॉक्टरों ने जांच के बाद किया ऑपरेशनPunjabkesari TV
2 years ago यूपी के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया...जिसने सभी को हैरत में डाल दिया..ऐसा मामला जिसने डॉक्टर के होश उठा दिए, एक ऐसा अजीबों गरीब मामला जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया..जी हां आपने पहले इस तरह की खबरे जरूर सुनी होंगी, कि एक व्यक्ति के पेट से कैंची निकली, प्लां व्यक्ति के पेट से प्लास्टिक का टुकड़ा निकला, कील निकला, सिक्का निकला, लेकिन अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे है वो इन खबरों से बिल्कुल अलग है... और हैरान कर देने वाली है....