ककोड़ा में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा तट पर बसे ‘मिनी कुंभ’ में जुटे लाखों श्रद्धालुPunjabkesari TV
 4 hours ago #KakodaMela, #MiniKumbh, #BadaunLive, #GangaSnan, #UttarPradeshNews,  #KumbhLikeMela,
 
बदायूं के ककोड़ा में लगने वाला मिनी कुंभ शुरू हो गया है। 15 दिनों तक रेत पर बसने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मुख्य स्नान कल है, लेकिन आज ही गंगा तट पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है — पूरे मेले को 6 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है, ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।