Shahjahanpur Murder: ‘मैने मारा बेटी को’, फोन पर बात करते देखा, गुस्से में बाप ने बेटी की कर दी हत्याPunjabkesari TV
4 days ago शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को प्रेमी से बात करते और हाथ पर उसके नाम की मेहंदी देखकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटी का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध पिता करता था। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे गांव में ही पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक मृतका के पास दो मोबाइल मिले हैं, जिसमें कई युवकों से बातचीत के सबूत मिले हैं। पिता को शक था कि बेटी उसके खिलाफ जा रही है और घर में तनाव लगातार बढ़ रहा था। यह मामला ‘ऑनर किलिंग’ जैसा प्रतीत हो रहा है।