पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां तक काट डालीं... LLB छात्र अभिजीत पर हमला, मां की आंखों में आंसू, 3 गिरफ्तारPunjabkesari TV
2 hours ago पेट फाड़ा, आंते बाहर, उंगलियां तक काट डालीं... LLB छात्र अभिजीत पर हमला, मां की आंखों में आंसू, 3 गिरफ्तार
#KanpurCrime #UPNews #LLBStudentAttack #LawAndOrder #UPPolice, #YogiGovernment @kanpurnagarpol
यूपी के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना हुई है... जहां एक LLB छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में अभिजीत का सिर फट गया, पेट फटने से आंतें बाहर आ गईं और उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं,इसके बाद आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है...