Uttar Pradesh

Naini जेल से Jhansi जेल में शिफ्ट,जेल पहुंचते ही CM Yogi से गिड़गिड़ाया रहा Atique का बेटा AliPunjabkesari TV

4 days ago

Naini जेल से Jhansi जेल में शिफ्ट,जेल पहुंचते ही CM Yogi से  गिड़गिड़ाया   रहा Atique का बेटा Ali

#atiqueahmed #ali #upnews #jhansi  #HighSecurity #uppolice #FakeCases

 

एक दौर था, जब अतीक अहमद की पूर्वांचल में तूती बोलती थी...; सियासत से लेकर प्रशासन तक में कई लोग उसका नाम सुनते ही कांपने लगते थे...; अतीक अहमद और उसका अपराधलोक तो अब इतिहास हो चुका है... अतीक का बचा-खुचा परिवार भी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है... अतीक के बेटे अली अहमद को बुधवार को प्रयागराज की नैनी जेल से झांसी जेल में शिफ्ट किया तो उसने गिड़गिड़ाते हुए गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री जी अब और न सताया जाए... जो हो गया वो हो गया... बस अब बचा लें...