‘NDA ने काम से जीता Bihar,न कि नारों से’ Bhupendra Chaudhary का विपक्ष पर वार!, बोले- SIR का मकसद...Punjabkesari TV
9 hours ago यूपी के बलिया मे पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पूनरिक्षण का अभियान आयोग ने तिथि तय की है उसकी तो इसके पीछे मतदाता सूची को दुरुस्त करना उसको फेयर करना है और बीस वर्ष बाद ये विशेष अभियान चल रहा है तो उसमे लम्बे समय से लोग मृतक है लोग पलायन कर गए कहीं कहीं गलत पते से लोग मतदाता बने है तो इसकी एक समीक्षा है। समीक्षा के माध्यम से फेयर मतदाता सूची सबके सामने आएगी और यही सबकी अपेक्षा है. जहाँ तक विपक्ष का विषय है विपक्ष के लोग एक समाज विशेष को गुमराह करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करके उनमे भय का वातावरण पैदा करके वोट प्राप्त करनेका एक एजेंडा है उसके आधात पर वो लोग आगे बढ़ रहे हैं।
यूपी के बलिया मे पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पूनरिक्षण का अभियान आयोग ने तिथि तय की है उसकी तो इसके पीछे मतदाता सूची को दुरुस्त करना उसको फेयर करना है और बीस वर्ष बाद ये विशेष अभियान चल रहा है तो उसमे लम्बे समय से लोग मृतक है लोग पलायन कर गए कहीं कहीं गलत पते से लोग मतदाता बने है तो इसकी एक समीक्षा है। समीक्षा के माध्यम से फेयर मतदाता सूची सबके सामने आएगी और यही सबकी अपेक्षा है. जहाँ तक विपक्ष का विषय है विपक्ष के लोग एक समाज विशेष को गुमराह करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करके उनमे भय का वातावरण पैदा करके वोट प्राप्त करनेका एक एजेंडा है उसके आधात पर वो लोग आगे बढ़ रहे हैं।
यूपी के बलिया मे पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पूनरिक्षण का अभियान आयोग ने तिथि तय की है उसकी तो इसके पीछे मतदाता सूची को दुरुस्त करना उसको फेयर करना है और बीस वर्ष बाद ये विशेष अभियान चल रहा है तो उसमे लम्बे समय से लोग मृतक है लोग पलायन कर गए कहीं कहीं गलत पते से लोग मतदाता बने है तो इसकी एक समीक्षा है। समीक्षा के माध्यम से फेयर मतदाता सूची सबके सामने आएगी और यही सबकी अपेक्षा है. जहाँ तक विपक्ष का विषय है विपक्ष के लोग एक समाज विशेष को गुमराह करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करके उनमे भय का वातावरण पैदा करके वोट प्राप्त करनेका एक एजेंडा है उसके आधात पर वो लोग आगे बढ़ रहे हैं।