Uttar Pradesh

वाराणसी : दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई, खाली कराई गई दुकानें, PWD और पुलिस प्रशासन की कार्रवाईPunjabkesari TV

5 hours ago

वाराणसी : दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई, खाली कराई गई दुकानें, PWD और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

#dalmandi #dalmandichaudikaran #varanasi #varanasinews

वाराणसी : दालमंडी में चौड़ीकरण को लेकर कार्रवाई, खाली कराई गई दुकानें, PWD और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

यूपी के वाराणसी जिले में दालमंडी चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. प्रशासन ने बुधवार को दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आरंभ कर दी है. पहले दिन दालमंडी चौक से सटे दालमंडी की ओर जाने वाले मार्ग पर फोटोस्टेट की दुकान को खाली कराकर प्रशासन ने हथौड़े से ध्वस्तीकरण शुरू किया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में भारी नाराजगी देखी गई और उन्होंने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं.

प्रशासन ने दालमंडी में भारी फोर्स तैनात की है. पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टीम मौके पर मौजूद है. जिले के आला अफसर भी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि फेजवाइस दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में ध्वस्तीकरण का काम होगा, जिसकी आज शुरुआत हुई है.