Ballia में ताबड़तोड़ Encounter: दो जगहों से Police में दो बदमाशों के पैर में मारी गोलीPunjabkesari TV
9 hours ago यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर कहर बरपा रही है..लगातार मुठभेड़ में बदमाशों को अपना निशाना बना रही है...इसी कड़ी में बलिया में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई...जहां दोनों जगहों पर मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है...