‘OP Rajbhar दगे हुए कारतूस’, Swamy हो या Rajbhar दोनों की सियासी जमीन खिसक चुकी है- Sanatan PandeyPunjabkesari TV
3 hours ago ‘OP Rajbhar दगे हुए कारतूस’, Swamy हो या Rajbhar दोनों की सियासी जमीन खिसक चुकी है- Sanatan Pandey
#BalliaNews #SPMPSanatanPandey #OPRajbhar #SwamiPrasadMaurya
यूपी में मिशन 2027 से पहले यूपी में सियासत की बंदूक फिर से गरम है...और इस बार निशाने पर हैं योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर...बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने ओपी राजभर पर ऐसा तंज कसा कि राजनीतिक गलियारों में अब इसकी खूब चर्चा हो रही है...दरअसल, सपा सांसद ने ओपी राजभर को दगा हुआ कारतूस बता दिया...उन्होंने कहा कि ओपी राजभर एक ऐसे दगे हुए कारतूस हैं जिनसे न आवाज़ निकलती है, न असर होता है।