Medico Legal के नाम पर लूट मामले में Action, स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच की बनाई टीमPunjabkesari TV
2 hours ago #khishnagar #upnews #khishinagarhospital #kushinagarCHC #kushinagarnews #healthnews #uphealthdepartment #hindinews
उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल को अवैध वसूली मामले में एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जांच टीम बना दी गई है. पूरा मामला खड्डा तुर्कहां स्थित सीएचसी का है. यहां फार्मासिस्ट मिथिलेश बिना अधिकार के मेडिकल बना रहा था. और 68 रुपये की फीस के बदले 500 रुपये बताकर वसूली करता था.