20-25 साथियों के साथ ambulance से आया Son-in-law, पड़ोसियों पर बोला हमला, video viral । BarabankiPunjabkesari TV
17 hours ago बाराबंकी जनपद के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया...हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का ही दामाद था... जो शादी के महज एक महीने बाद ही ससुराल में पड़ोसियों पर रौब झारने के लिए आया और हमला कर दिया...हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...जिसमें एंबुलेंस गांव के भीतर खड़ी दिख रही हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो रही है...