Barabanki: शौच के लिए निकली दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट,19 के खिलाफ मामला दर्जPunjabkesari TV
1 hour ago Barabanki: शौच के लिए निकली दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट,19 के खिलाफ मामला दर्ज
#BarabankiCrime #UPNews #WomenSafety #GangRapeCase #AsndraThana #UP112 #BreakingNewsUP #CrimeAgainstWomen #BarabankiIncident #UttarPradeshNews
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र में एक परिवार की दो बहनों पर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई। शौच के लिए घर से बाहर निकली पीड़िताओं पर गांव के 19 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट का आरोप लगाया।
पीड़िता ने यूपी 112 पर कॉल करके साहस दिखाया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर तीनों महिलाओं को बचाया। पीड़िता का आरोप है कि शुरुआती दौर में थाना अध्यक्ष ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करने में आनाकानी की।
पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है, पीड़िताओं की डॉक्टरी जांच कराई गई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना स्थल: असन्द्रा थाना क्षेत्र, बाराबंकी, यूपी
कुल आरोपी: 19 नामजद
पुलिस कार्रवाई: मुकदमा दर्ज, जांच जारी
वीडियो में जानिए घटना की पूरी कहानी और प्रशासन की कार्रवाई।
वीडियो को LIKE, SHARE और CHANNEL को SUBSCRIBE करें