न्याय के लिए लगा रहा अधिकारियों के चक्कर,पति पत्नी ने गोद में बच्चे को लेकर किया आत्मदाह का प्रयासPunjabkesari TV
12 hours ago बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय के डीएम परिसर में बाहर उस समय हड़कंप मच गया...जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी और गोद में बच्चे को डीएम कार्यालय पहुंचा और अचानक पेट्रोल से भरी बोतल खोल कर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा... डीएम कार्यालय पर मौजूद पुलिस वालों ने उसके हाथ से बोतल छीन ली...बता दें कि पीड़ित संदीप कुमार के दबंग भाई सुनील कुमार प्रधानमंत्री आवास से मार पीट कर उनको बेघर कर दिया है...पीड़ित एक साल से अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर सरकारी दफ्तरों पर भटक रहा है...लेकिन उस की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है...पीड़ित का आरोप है कि पुलिस के पास जाने पर कहते हैं कि यह राजस्व और ब्लॉक का काम है...राजस्व विभाग वाले कहते है कि यह ब्लॉक और पुलिस का काम है...विकास खंड में जाओ तो कहते हैं यह पुलिस का काम है...हम एक साल से थाना, ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं...बीते 29 अप्रैल को सुनील, सीता और राम मूरत ने हमे मारा पीटा और हम ही लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया...हम लोगों को कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा जिसकी वजह से हम आत्मदाह के लिए मजबूर हुए...