Uttar Pradesh

‘Army लड़ने जा रही है, यज्ञ कराना है’, पंडित जी के साथ Cyber ठगों ने कर दिया कांड !Punjabkesari TV

11 hours ago

‘Army लड़ने जा रही है, यज्ञ कराना है’, पंडित जी के साथ Cyber ठगों ने कर दिया कांड !

#cyberfraud #kanpur #uppolice

 

पहलगाम में मन को झकझोर देने वाले आतंकी हमले से एक ओर जहां पूरा देश गुस्से में है...लोगों के अंदर आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ ज्वाला भड़क रही है....वहीं, दूसरी ओर ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है, जिन्होंने इस दुर्दांत आतंकी हमले को काली कमाई का जरिया बनाया है....जी हां, हम सच कह रहे हैं...साइबर ठगी से तो आप सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं ही....जिसको लेकर आय दिन शासन- प्रशासन लोगों का जागरुक करता है....लेकिन, साइबर ठग हैं कि तमाम रोकथाम के बावजूद नए-नए तरीके निकालते हैं...लेकिन, अब जो साइबर ठगी का जो मामला कानपुर से सामने आया है...वो थोड़ा अलग और बेहद असंवेदनशील है...क्योंकि, इस बार साइबर धोखाधड़ी करने वालों ने पहलगाम आतंकी हमले और सेना की आड़ में साइबर ठगी करते हुए पंडित को ही चूना लगाया है...