Basti में अपने ही 3 मासूमों को जिंदा दफना रहा था हैवान Father, पड़ोसियों ने बचाई जान, आरोपी गिरफ्तारPunjabkesari TV
56 minutes ago बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना के नंद नगर गांव में एक पिता की खौफनाक दास्तां सुन कर आप की रूह कांप जाएगी...मासूम बच्चे माता पिता के जिगर के टुकड़े होते हैं लेकिन नशेड़ी, साइको और झाड़ फूंक करने वाला पिता इरफान अपने ही तीन बच्चों के लिए जल्लाद बन गया... अपने बच्चों को जमीन में जिंदा गाड़ने के लिए घर के कमरे में बड़ा सा गड्ढा खोद दिया...हालांकि बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे...और तीनों मासूम बच्चों को बचा लिया...वहीं, पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...