Basti train:चलती Train से गिरने लगे पिता और बेटियां, फिर जो हुआ वो सांसे थाम देगा!Punjabkesari TV
3 hours ago बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर एक बड़ी घटना होते-होते रह गई,,,,जिसमें एक नहीं दो नही बल्कि तीन यात्रियों की जान जा सकती....लेकिन जीआरपी पुलिस की तत्परता से इन तीनों की जान जाते-जाते बची,,, दरअसल एक यात्री ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि तभी यात्री का सामान भारी होने की वजह से वो अपना संतुलन खो बैठे और पैर फिसलने की वजह से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गए,,,,इतने में ही ट्रेन चल दी,,,,पिता को गिरते देख उनकी दो बेटियां उन्हें बचाने के लिए हड़बड़ी में कूद पड़ी,,,घटना जैसे ही हुई जीआरपी प्रभारी ने अपने सिपाहियों के साथ तत्परता दिखाते हुए तीनों को खींचकर चलती ट्रेन से अपनी ओर खींच लिया जिससे तीनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए,,,